हीरा कारोबारी ने की आत्महत्या

शाह ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है, पुलिस को जांच में दो लाइन में लिखी एक सुसाइड नोट भी मिला है।

हीरा कारोबारी ने की आत्महत्या
SHARES


मुंबई के ओपेरा हाउस (opera house) बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से कूद कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम धीरेन चंद्रकांत शाह था जिसकी उम्र 61 साल थी। बताया जाता है कि शाह हीरा कारोबारी था। शाह ने आत्महत्या क्यों की इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है,  पुलिस को जांच में दो लाइन में लिखी एक सुसाइड नोट भी मिला है।  

क्या है मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक धीरेन शाह नेपियंसी रोड पर स्थित मातृआशिष नामकी बिल्डिंग में अपने परिवार वालों के साथ रहता था। शाह डायमंड पॉलिशिंग और एक्सपोर्ट कंपनी का मालिक था। धीरेन शाह का ऑफिस प्रसाद चैम्बर्स बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर 15 वें माले पर है।

बताया जाता है कि हर दिन की तरह मंगलवार को भी शाह अपने ऑफिस आए। कर्मचारी बताते हैं कि वे ऑफिस आने के बाद बिल्डिंग की छत पर कुछ देर के लिए टहलने जाते हैं। रोज की तरह वे मंगलवार को भी छत पट टहलने के लिए गये थे, लेकिन वहां जाने के बाद वे ऊपर से कूद कर अपनी जान दे दी। नीचे गिरने के बाद शाह की तत्काल मौत हो गयी।

मामला पुलिस में जाने के बाद जब पुलिस ने उनके ऑफिस की तलाशी ली तो उनके डेस्क से दो लाइन का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। जिसमे लिखा था कि, 'सुसाइड का निर्णय मेरा है, इसके लिए कोई दोषी नहीं है।'

उन्हें जानने वाले एक शख्स ने बताया कि, उनके परिवार में उनकी बेटी, पत्नी और एक बेटा है। उनका बेटा अमेरिका में पढ़ाई करता है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में शाह के ऑफिस  और घर वालों से पूछताछ करेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें