मुंबई - शुक्रवार को रियाज भाटी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उनका दाऊद इब्राहम से कोई संबंध नहीं है और नाही वो भाजपा से ज़ुडे है ।
उन्होंने आगे कहा कि मुझपर जो आरोप लग रहे हैं उस पर जरा भी सच्चाई नहीं है। बीजेपी, दाऊद से मेरा तिलमात्र भी संबंध नहीं है। मुझपर दो पासपोर्ट का झूठा आरोप लगाया गया है। अगर मेरे पास दो पासपोर्ट होते तो क्या मुझे पुलिस इतना जल्दी छोड़ देती? एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मुझपर जो झूठे आरोप मढे हैं उनके खिलाफ मैं मानहानि का मामला दर्ज करूंगा। भाटी ने यह भी कहा है कि वे शरद पवार और आशीष शेलार से भी मिलते हैं। पर उनकी ये मुलाकातें एमसीए के कामकाज के सिलसिले में होती हैं।
आपको बता दें कि नवाब मलिक ने रियाज भाटी पर दाऊद का आदमी होने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि वे बीजेपी में शामिल हुए हैं।