सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: डायरेक्टर शेखर कपूर ने भेजा ई-मेल द्वारा पुलिस को जबाब


सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: डायरेक्टर शेखर कपूर ने भेजा ई-मेल द्वारा पुलिस को जबाब
SHARES

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब डायरेक्टर शेखर कपूर का बयान दर्ज किया गया है। मुंबई में मौजूद न रह पाने के कारण मुंबई पुलिस ने ई-मेल के जरिए शेखर कपूर का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में उन्हें और बारीकी से उनसे पूछताछ करनी है और इसलिए जब वो वापस लौटेंगे तो उन्हें तलब किया जाएगा।

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस ऑफिस ने जानकारी देते हुए कहा, "सुशांत की मौत के बाद शेखर कपूर के ट्वीट को लेकर हमने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने हमें ई-मेल द्वारा कुछ जानकारी भेजी थी लेकिन हमें इसमें और जानकारी चाहिए। एक बार वो वापस लौट आएं इसके बाद उन्हें बारीकी से पूछताछ की जाएगी।

हालांकि शेखर कपूर ने क्या जानकारी दी है इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकीन ये जरूर बताया गया कि उनके बयानों को भी जांच के शामिल किया जाएगा।


हालिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इस केस में वो एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान भी दर्ज करेंगे। कंगना ने सुशांत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कई खुलासे किए थे। कंगना अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हैं और इसलिए पुलिस उनसे बात नहीं कर पाई है। ऐसे में जल्द ही कंगना को भी समान भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि सुशांत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को आगे की छानबीन के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। एक्टर ने 14 जून, रविवार को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें