खाररोड में एक ठेकेदार के घर पर कुछ लोगो ने बंदूक के बल पर 32 लाख रूपये लुटने वाले शिवनाथ सोनकर (25) और उसके साथियों को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सोनकर ने जिस घर में डाका डाला वह उसी घर में कूक का काम करता है। सोनकर ने ही घर लुटने का षड्यंत्र रचा था।
31 तारीख को खार के एक घर में डाका डाल कर 32 लाख रूपये लुटे जाने की खबर पुलिस को मिली। जांच में पुलिस ने पाया कि घर का कूक शिवनाथ सोनकर भी घटना वाले दिन से ही फरार था। पुलिस ने सोनकर को संदेह के घेरे में रख कर जब जांच शूरू की तो पुलिस को पता चला कि वह अपने गांव यूपी के गोरखपुर भाग गया है। खार पुलिस की एक टीम गोरखपुर जाकर शिवनाथ सोनकर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शिवनाथ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने में शिवनाथ के सहयोगी राजू सोनकर (28), हसम अली(32), मोहम्मद सय्यद उर्फ कल्लू (35), संतोष घुगे (22) को भी गिरफ्तार किया। इनमे से आरोपी राजू सोनकर शिवनाथ सोनकर का भाई है।
खार पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि इस गैंग ने लूटपाट के लिए जिस बन्दुक का इस्तेमाल किया था वह नकली थी, उसे खिलौने की दूकान से ख़रीदा गया था।
खार पुलिस ने आगे बताया कि खार में रहने वाली गुरबानी नामके एक ठेकेदार के घर पर कुछ लोग घुस आये और उन्होंने घर में रहने वाली 66 वर्षीय महिला के सिर पर बंदूक तान दी और उन्होने महिला का मुंह दबा कर घर की तिजोरी से 25 लाख रूपये नगद और 8 लाख के गहने लेकर फरार हो गये। लूटेरों को घर में घुसने के लिए शिवनाथ ने ही दरवाजा खोला था।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)