कांदिवली पुलिस ने 2 पुरुष और 3 महिलाओं को अपने ही रिश्तेदार के घर में श्राद्ध करने के बहाने जबरदस्ती घूसने और फिर घर पर कब्जा करने के आरोप में गिफ्तार किया है। मामला कांदीवली के ठाकुर विलेज का है जहां अमृता जोगी अपने सास ससुर के घर पर पिछलें 15 साल से रहती आ रही है।
अमृता के रिश्तेदारो ने भी सास ससुर के श्राद्ध में शामिल होने की बात कही और घर पर आ गये, लेकिन जब देर शाम तक रिश्तेदार घर से बाहर नहीं निकले तो अमृता ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। अमृता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 143,147,149,452 ट्रेस पासिंग के तहत मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
घर मे घुसे आरोपियो में 3 महिला सुनीता शिर्के,शिखा जोगी,अनिता,और 2 पुरुष गजानन शिर्के,विनोद जोगी शामिल है। सभी आरोपी को कोर्ट में पेश करके जांच जारी है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)