नासिक हथियार तस्करी मामला : 'आरोपी दाउद की तरफ मुंबई में अपना खौफ कायम करना चाहता है'

सुका यूपी से हथियारों की बहुत बड़ी तस्करी करते हुए नासिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।

नासिक हथियार तस्करी मामला : 'आरोपी दाउद की तरफ मुंबई में अपना खौफ कायम करना चाहता है'
SHARES

हाल ही में नासिक में एक गाड़ी में हथियारों की खेप पकड़ी गई थी। पुलिस ने गाड़ी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसकी जांच कर रही ATS ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये गए हैं। ATS ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी बद्रीजुम्मन अकबर बादशाह उर्फ़ अकबर बादशाह उर्फ़ सुमित उर्फ़ सुका पाशा (35) है। ATS ने बताया कि सुका अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से बेहद ही प्रभावित है। वह दाउद और छोटा शकील की तरह ही मुंबई पर अपना राज चलाना चाहता था। सुका ने कई गाड़ियों की भी चोरी की थी। चोरी की इन सभी गाड़ियों को सुका ने शिवड़ी के एक सर्विस सेंटर में मरम्मत के लिए दिया था। अब ATS इस बात की जांच कर रही है कि इस हथियार तस्करी में सर्विस सेंटर वाले का क्या रोल था। सुका यूपी से हथियारों की बहुत बड़ी तस्करी करते हुए नासिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।


यह भी पढ़ें : मुंबई-आगरा हाईवे पर बोलेरो गाड़ी में पकड़ाया हथियारों का जखीरा


जब सुका ने सर्विस सेंटर के मैनेजर की कनपटी पर सटाया 'घोड़ा'

शिवड़ी के क्रॉस रोड पर रहने वाला सुका पर कई अन्य केस भी रजिस्टर्ड हैं। तस्करी के केस में वह पहले भी जेल जा चुका है। सुका चोरी की हुई गाड़ियों की मरम्मत का काम अपने बगल वाले सर्विस सेंटर में करवाता था। बताया जाता है कि सुका के आदमी जब सर्विस सेंटर में फ्री में कार की सर्विस करवाने पहुंचे तो सर्विस सेंटर वालों ने मना कर दिया। जब दो महीने बाद सुका जेल से बाहर आया तो वह सीधे अपनी एकॉर्ड कार से सर्विस सेंटर के मैनेजर के पास पहुंचा और उसके कनपटी में बन्दुक सटाते हुये अपना परिचय दिया। इसके बाद मैनजेर ने डर के मारे सुका की तीन गाड़ियों की मुफ्त में सर्विस की। पुलिस ने जब इस शॉपिंग सेंटर पर छापा मारा तो पुलिस को यहां से सुका के नाम की एक क्रेटा, एक ZX, और एक होंडा सिटी मिली।


यह भी पढ़ें : हथियार सप्लाई करते 'शहंशाह' हुआ गिरफ्तार


गाड़ी नंबर 786

सुका को 786 नंबर बहुत पसंद है।  इसी पसंद के चलते उसने कई बार टू व्हीलर के 786 नंबर को अपनी कार में लगा कर घूमता करता था। उसके पास हर राज्य के नंबर प्लेट पड़ी रहती थीं। वह जब भी जिस राज्य में पहुँचता तो उस राज्य की नकली नंबर प्लेट अपने गाड़ी में लगा लेता।


 यह भी पढ़ें : कोर्ट में जज के सामने जानलेवा हमला, फैसले से था नाराज हमलावर


चोरी की गाड़ियों का इस तरह मिला सुराग

नासिक पुलिस ने जब सुकपाशा सहित तीन को हथियारों सहित गिरफ्तार किया तो ATS को उसके पास से जो मोबाइल मिला उसमें से सर्विस सेंटर वाले का नंबर मिला। इस नंबर पर सुका ने कई बार फोन किया था। जब ATS इस पते पर पहुंची तो सारी हकीकत सामने आ गयी।


यह भी पढ़ें : मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा पर खड़ा हो रहा है सवाल !


कौन है सुकापाशा?

सुकपाशा एक नामी अपराधी है। इसके ऊपर 30 से अधिक गंभीर केस दर्ज हैं। सुका कॉलेज के छात्रों को पैसे का लालच देकर अपनी गैंग में शामिल करवाता और उनसे गांजा की तस्करी करवाता। यही नहीं सुका कई गंभीर अपराध करके दाउद की तरफ से अपना खौफ लोगों में कायम करना चाहता था। 2012 में हथियारों की तस्करी में इसे गिरफ्तर किया जा चुका है। इसके साथ ही इस पर मारपीट, वसूली सहित कई आपराधिक मामला दर्ज है।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें