सोशल मीडिया के जहां अपने फायदे भी हैं तो वहीं नुकसान भी है। सेल्फी के दीवाने अपनी हर फोटो को सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं, लेकिन यही सेल्फी कभी-कभी परेशानी का सबब भी बन जाती है। नवी मुंबई के रहने वाले विपिन पाण्डेय उर्फ़ बाबा को सोशल मीडिया पर अपनी ही तस्वीरें डालना, इतना भारी पड़ा कि अब वो अब जेल में है। आइए हम आपको पूरी घटना बताते हैं।
दरअसल विपिन ने हाथ में पिस्तौल लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और उस फोटो को अपने दोस्तों को टैग कर दिया। देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई। पुलिस को जब इस बात की सुचना मिली तो पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि विपिन के पास पिस्तौल का लाइसेंस भी नहीं था।
नवी मुंबई का रहने वाला विपिन का नवी मुंबई में एक होटल है। यही नहीं विपिन का केटरिंग और सिक्युरिटी लाइन में बिजनेस है। पांच तारीख को विपिन अपने सगाई के सिलसिले में अपने गांव यूपी के इलाहाबाद गया था। वहां से विपिन ने 2 हजार रूपये में एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस ख़रीदा। पिस्तौल और कारतूस लेकर विपिन मुंबई ले आया और पिस्तौल लेकर शो शाइन करने लगा।
विपिन जहाँ भी जाता कमर में उसके पिस्तौल टंगी होती। इसी दौरान उसने हाथ में पिस्तौल लिए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी और उसे अपने कुछ दोस्तों को टैग कर दिया।
इस मामले में क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल पुलिस ने विपिन को चेम्बूर में हिरासत में ले लिया। छानबीन में पुलिस को विपिन के पास से एक पिस्तौल और 7.65 बोर के 5 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस को विपिन के पास से इस पिस्तौल का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने विपिन को गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 27 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश सुनाया।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)