20 हजार ग्राहकों से 30 लाख रूपये की ठगी, 2 गिरफ्तार

ये दोनों गलत तरीके से लगभग 20 हजार ग्राहकों के साथ सीधे व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब गलत तरीके से पैसा कट जाने की शिकायत कुछ ग्राहकों ने कंपनी के अधिकारियों से की तब जाकर अधिकारियों को इस फ्राड का पता चला।

20 हजार ग्राहकों से 30 लाख रूपये की ठगी, 2 गिरफ्तार
SHARES

एक बड़े डीटूएच सर्विस कंपनी की आड़ में रीचार्ज करने के के बहाने करीब 20 हजार ग्राहकों से 30 लाख रूपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने महेश जाधव (28) और  महेश सोलंकी (30) नामके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।    

क्या था मामला?
बताया जाता है कि महेश जाधव और महेश सोलंकी दोनों मूल रूप से गुजरात के हैं। ये दोनों अंधेरी स्थित एक नामी कंपनी में काम करते थे, इनका काम ठेका सिस्टम के तहत एक ऐप की मदद से डीटूएच रीचार्ज करना था। इसीलिए ये दोनों सीधे ग्राहकों के संपर्क में रहते थे। ये लोग हर रीचार्ज के पीछे अपना कमीशन लेते थे।  

कुछ समय बाद कंपनी के द्वारा एक प्लान लाया गया कि कंपनी खुद ग्राहकों के साथ जुड़ेगी, जब इन दोनों को यह बात पता चली तो इन्हे अपनी नौकरी खतरे में लगी। कंपनी ग्राहकों से खुद का खाता तैयार करवाने के बाद ई-वालेट के माध्यम से रीचार्ज करवाती, इसे लेकर कंपनी एक ऐप तैयार कर रही थी। इसी दौरान कंपनी के पुराने ऐप में तकनीकि गड़बड़ी आने से ये दोंनो ने फर्जी ग्राहक बन कर खुद का भी अकाउंट बना दिया।

यही नहीं ये दोनों गलत तरीके से लगभग 20 हजार ग्राहकों के साथ सीधे व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब गलत तरीके से पैसा कट जाने की शिकायत कुछ ग्राहकों ने कंपनी के अधिकारियों से की तब जाकर अधिकारियों को इस फ्राड का पता चला। जब कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि लगभग 20 हजार ग्राहकों से 30 लाख रूपये की ठगी की गयी है।

गुजरात से आरोपी हुए गिरफ्तार 
इस मामले में कंपनी के अधिकारियों ने 14 सितंबर को साइबर पुलिस से शिकायत की. पुलिस आईपी एड्रेस के माध्यम गुजरात के भावनगर में इन दोनों आरोपियों के पास पहुंच गयी। ये दोनों फ्राड करके गुजरात के भावनगर भाग गए थे। और वहां से भी इस ठगी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब इन दोनों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें