जोगेश्वरी-विक्रोली लिंकरोड पर एक प्राईवेट बस पलट जाने के कारण चार लोग जख्मी हो गए। और एक की मौत हो गई है। जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर शनिवार को ये घटना घटी। पवई के आईआईटी प्रवेश गेट के पास ये हादसा हुआ। बस पलटने के बाद जेवीएलआर रोड पर काफी देर यातायात बाधित रहा। बस को रोड से हटाने के लिए पुलिस और अग्निशमन दल की टीम की सहायता ली जा रही है।
घायलों को पास के अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)