कोरोना वायरस से जूझ रही मुंबई में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पारिवारिक झगड़े में एक शख्स ने अपने ही रिश्ते की बहन के 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी। इस केस में सहार पुलिस ने आरोपी मधु गाडे (36) को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक महिला जयश्री अमोल कदम अपने परिवार के साथ अंधेरी ईस्ट के सहार रोड के संतोषी माता नगर इलाके में रहती हैं। जबकि आरोपी मधु संजय गाडे भी वहीं पड़ोस में रहता है। ये दोनों आपस में चचेरे भाई बहन लगते हैं। लेकिन इनकी आपस मे कभी जमती नहीं थी, आए दिन दोनों में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था।
अभी कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद गाडे ने जो किया उससे सबका कलेजा कांप गया। उसने अपनी बहन जयश्री को सबक सीखाने की ठानी।
गाडे ने जयश्री कदम के 4 वर्षीय बेटे श्रेयस को वहीं खेलते हुए देखा। इसके बाद उसने श्रेयस को अपने घर बुलाया। श्रेयस जैसे ही घर मे घुसा, वैसे ही गाडे ने बच्चे को दबोच लिया और एक कपड़े से उसका गला घोंटने लगा। क्रूरता का आलम यह था कि श्रेयस जब शोर मचाने लगा तो गाडे ने उसे पानी में डुबो कर उसकी हत्या कर दी।
कुछ देर बाद जब श्रेयस घर नहीं पहुंचा तो जयश्री ने उसे तलाशना शुरू किया। सभी बच्चों से पूछने के बाद और काफी तलाशने के बाद भी श्रेयस का कुछ पता नहीं चला।
इस दौरान जब गाडे घर से बाहर नहीं निकला तो जयश्री को कुछ शक हुआ। उसने गाडे के दरवाजे पर दस्तक दी तो गाडे ने दरवाजा खोला। जयश्री ने गाडे से जब श्रेयस के बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। इसके बाद जयश्री जबरन गाडे के घर मे घुस गई। घर मे घुसते ही जयश्री की चीख निकल गयी। उसने देखा कि बच्चे का शव बाथरूम में रखा हुआ था।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सहार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मधु गाडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।