बंद घर से लाखो की चोरी


बंद घर से लाखो की चोरी
SHARES

मुंबई के करीब स्थित नालासोपारा पश्चिम के निलेगांव में लाखो रुपए के गहने और नगदी की चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर में से लाखों रूपये के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निलेगांव के जयमाला बिल्डिंग में रहने वाली कस्तूरीबाई सुंदरराज अनुकर (59 ) अपने परिवार के साथ रहती है। घटना के दिन कस्तूरी घर में ताला लगाकर कही गई हुई थी। बंद घर का फायदा पाकर चोरो ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लोहे के कपाट में रखे लाखों रूपये के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। कस्तूरी जब घर वापस आई तो ताला टुटा पड़ा था। घर का सारा समान बिखरा था और कपाट से आभूषण और पैसे गायब थे।

कस्तूरी ने उक्त घटना की जानकारी नालासोपारा पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच पडताल के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे के अनुसार कस्तूरी के घर से चोरो ने 4,48,500 रूपये की चोरी की।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें