बेरहम टीचर और मासूम बच्ची


बेरहम टीचर और मासूम बच्ची
SHARES

मुलुंड - पेन्सिल ना लाने की वजह से एक टीचर ने छोटी सी बच्ची की पटरी से पिटाई की। यह घटना मुलुंड पश्चिम स्थित अशोक नगर परिसर में घटी है। अशोक नगर के एक सामान्य परिवार में रहने वाली बच्ची दूसरी में पढ़ाई करती है। बच्ची के पिता रिक्शा चलाते हैं, अपनी बच्ची को अंग्रेजी सिखाने के लिए बच्ची के लिए एक प्रइवेट ट्यूशन लगाया था। पर मंगलवार को टीचर ने इस छोटी सी बच्ची की इस कदर पिटाई की कि उसके शरीर में जगह जगह पटरी के निशान बन गए। बच्ची ने यह बात अपने माता पिता को बताई, बच्ची को पहले भी टीचर ने मारा था पर उसने किसी को बताया नहीं था, पर इस बार बच्ची इसबार खुद को रोक नहीं सकी। हालांकि बच्ची के अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। पर इस घटना को देख फिर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या आपके बच्चे सुरक्षित हैं?

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें