एंटरटेनमेंट से भरपूर शो बिग बॉस (Bigg Boss ) का नए सीजन 14 ने अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है। सलमान खान ने रविवार को कंटेस्टेंट की क्लास लगाई थी। साथ ही उन्होंने कंटेस्टेंट को कहा था कि वे अच्छे से खेले वरना घर से निकल जाएं क्योंकि बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर के अंदर आने के लिए बुहत लोग इंतजार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कल (सोमवार) को एक घर से बेघर होगा।
आज का बिग बॉस का शो काफी एंट्रेस्टिंग और बावुक होने वाला है। क्योंकि एक तरफ जहां कोई एक घर से बेघर होगा वहीं किसी दूसरे की शो में एंट्री होगी।
Iss hafte ki shuruaat hogi Nomination aur Eviction ke saath!😯
— COLORS (@ColorsTV) October 12, 2020
Dekhiye aaj #BB14 mein, raat 10:30 baje on #Colors.
Watch #BiggBoss before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 pic.twitter.com/8j7J8WZAKN
कलर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो के अनुसार, इस सप्ताह के नॉमिनेशन टास्क में, घर वाले जिस व्यक्ति को भी बेघर करना चाहते हैं उन्हें उसके नाम के साथ बेदखल करने का कारण भी बताना होगा। नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बिग बॉस तूफानी सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला से घर से बेघर करने वाले सदस्यों को नाम पूछेंगे। तीनों तूफानी सीनियर्स जब अपनी आपसी सहमित से इविक्शन के लिए किसी एक का नाम लेंगे तब घर वालों के होश उड़ जाएंगे।
खबरों और सोशल मीडिया ट्रेंड की माने तो बेघर होने में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) का नाम ऊपर आ रहा है। सलमान खान (Salman Khan) ने भी कहा था कि आप पर पूरे पंजाब की नजरें टिकी हुई हैं पर आप तो शो में कहीं नजर ही नहीं आ रही हैं। तो सारा ने जवाब में कहा था कि मुझे ओपन होने में थोड़ा समय लगता है। तब सलमान ने कहा था कि तब तक तो बाहर का रास्ता देखना होगा।
यह भी पढ़ें: दिलचस्प है रुबीना-अभिनव की लव स्टोरी, अब बिग बॉस रिश्ते में डाल रहा है खलल