एक बार फिर शिक्षा विभाग ने 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया की तारीख को बढ़ाकर 29 जून कर दिया है। आज प्रवेश प्रक्रिया का आखिरी दिन है। ऑनलािन प्रेवश प्रक्रिया आज शाम से बंद कर दी जाएगी। इसके पहले अन्तिम तारीख 27 जून तय किया गया था। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत होने वाली अनेक तकनीकी खामियों के चलते छात्रों को अनेक दिक्कतें आ रही थीं।
इसके पहले शिक्षा विभाग ने शुरूआती दिनों में प्रवेश प्रक्रिया में कई अड़चने आ रही थी, अनेक छात्रों का प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पा रहा था। इसे देखते हुए सर्वर अपडेट करने के लिए पूरे एक दिन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को रोकना पड़ा था और आ रही तमाम अड़चनों को दूर कर फिर से प्रक्रिया शुरू हुई।
लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने प्रवेश की मियांद को बढ़ाते हुए दो दिनों का मौका दिया है। गुणवत्ता सूची के लिए भाग 1 और 2 पूरे किए हुए छात्रों के निवेदन ही मान्य किये जाएंगे। जिनके आवदेन अधुरे होंगे उनके नाम सूची में नहीं आएंगे। अपना नाम सूची में है कि नहीं इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर 'माय स्टेटस' के जरिये चेक कर सकते हैं। शिक्षण मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि सूची में जिस किसी भी छात्र का नाम नहीं होगा उसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की नहीं होगी।
कला - 94 % ते 80 %
वाणिज्य – 94 % ते 89 %
विज्ञान – 93.2 % ते 91%
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)