मुंबई- दसवीं के समसारिणी में 20 से लेकर 23 मार्च तक लगातार विज्ञान, इतिहास, भूगोल और आयटी विषय की परिक्षाएं दी गई है। जिसका अब काफी शिक्षकों ने विरोध किया है। पिछलें पांच सालों से दो पेपरों के बीच कम से कम एक छुट्टी दी जाती थी। जिसके कारण विद्यार्थियों को अच्छी तरह से तैयारी करने का मौका मिलता था। हालांकी हाइकोर्ट ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए बोर्ड से इसका जवाब मांगा है। तो वही शिक्षक विधायक कपिल पाटिल ने भी राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को पत्र लिख दो पेपरों के बीच छुट्टी की मांग की है।