स्कूलों के दौरान छात्रों की उपस्थिती को मद्देनजर रखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है की यही उनके बच्चे कक्षाओं में नही आते है या नहीं बैठते हो को तुरंत इसकी जानकारी अभिभावको तक एसएमएस के जरिए पहुंचा दी जाई। शिक्षा विभाग ने इस बाबात स्कूलों के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। माता-पिता ने इस कदम का स्वागत किया है लेकिन स्कूलों ने दावा किया है कि इससे अभिभावकों के बीच घबराहट हो सकती है।
यह भी पढ़े- मुंबई में बारिश के दौरान इन समुद्री बीचों से बचे, हो सकती है खतरनाक बीमारियां!
शहर के कई स्कूलों ने पहले से ही इस कार्य को शुरु कर दिया और अगर बच्चे क्लास में उपस्थित नहीं रहते है तो इसकी जानकारी उनके अभिभावको तक पहुंचा दी जाती है। हालांकी की कई स्कूलों का मानना है की ऐसा करने से छात्रों के अभिभावको में खामखा परेशानी पैदा होती है।
यह भी पढ़े- वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सेवा के लिए स्वतंत्र स्वास्थ कक्ष की मांग
दरअसर राज्य में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का सवाल हमेशा से ही राज्य सरकार के लिए एक सिरदर्ड़ाद बना हुआ है, इस लिहाज से सरकार ने अब इस आदेश को जारी किया है।