Advertisement

राज्य शिक्षा विभाग का आदेश,बच्चों की उपस्थिती के बारे में परिजनों को भेजें एसएमएस

छात्र के कक्षा में उपस्थित ना होने पर अभिभावक को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा

राज्य शिक्षा विभाग का आदेश,बच्चों की उपस्थिती के बारे में परिजनों को भेजें एसएमएस
SHARES

स्कूलों के दौरान छात्रों की उपस्थिती को मद्देनजर रखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है की यही उनके बच्चे कक्षाओं में नही आते है या नहीं बैठते हो को तुरंत इसकी जानकारी अभिभावको तक एसएमएस के जरिए पहुंचा दी जाई। शिक्षा विभाग ने इस बाबात स्कूलों के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। माता-पिता ने इस कदम का स्वागत किया है लेकिन स्कूलों ने दावा किया है कि इससे अभिभावकों के बीच घबराहट हो सकती है।

यह भी पढ़े- मुंबई में बारिश के दौरान इन समुद्री बीचों से बचे, हो सकती है खतरनाक बीमारियां!

शहर के कई स्कूलों ने पहले से ही इस कार्य को शुरु कर दिया और अगर बच्चे क्लास में उपस्थित नहीं रहते है तो इसकी जानकारी उनके अभिभावको तक पहुंचा दी जाती है। हालांकी की कई स्कूलों का मानना है की ऐसा करने से छात्रों के अभिभावको में खामखा परेशानी पैदा होती है।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सेवा के लिए स्वतंत्र स्वास्थ कक्ष की मांग

दरअसर राज्य में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का सवाल हमेशा से ही राज्य सरकार के लिए एक सिरदर्ड़ाद बना हुआ है,  इस लिहाज से सरकार ने अब इस आदेश को जारी किया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें