Advertisement

रणवीर सिंह के किरदार अल्लाउद्दीन खिलजी पर तुर्की का तगड़ा प्रभाव!


रणवीर सिंह के किरदार अल्लाउद्दीन खिलजी पर तुर्की  का तगड़ा प्रभाव!
SHARES

फिल्म पद्मावती में एक्टर रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहें हैं।  रणवीर पहली बार इस लुक में नजर आनेवालें हैं। महत्वाकांक्षी और जुनूनी सुलतान बनें रणवीर सिंह इस फिल्म के लुक में काफी अलग तरीकें से दिखायीं दे रहें हैं। दिल्ली की डिजाइनर जोडी रिंपल और हरप्रीत नरूला ने रणवीर का यह लुक डिजाइन करने में काफी मेहनत की हैं। यह शक्तिशाली सुलतान के रूप को डिजाइन करते वक्त उस पर आदिवासी लुक का प्रभाव दिखाया हैं।

इस बारे में बताते हुए डिजाइनर रिंपल नरूला कहती हैं, हमें एक ऐसे बलवान सुलतान के लुक को डिजाइन करना था जिसे लोग लंबे समय तक याद रख सकें। एक ऐसा आइकनिक किरदार जो भन्साली जी की दूरदर्शिता को दिखा सकें। हमें अन्वेषण से पता चला की, खानाबदोश तुर्की लोगों का प्रभाव खिलजी पर था। इसिलिए तुर्की के आसपास के अफगणिस्तान से कजाकिस्तान और मध्य एशिया बेल्ट तक के वस्त्र प्रावरणों के बारें में हमने काफी अध्ययन किया।

हरप्रीत कहती हैं, कई सारी पुरानी विंटेज दुशाल, पर्दों का हमने इस्तमाल किया हैं। कई सारी अलंकृत हथियारों का भी इस्तमाल किया गया हैं।  

ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें


रणवीर सिंह कहतें हैं, खिलजी के लुक के लिए मेरे काफी कम इनपुट हैं। कॉस्च्युम्स पर सारा काम डिजाइनर हरप्रीत और रिंपल ने ही किया हैं। मेकअप और प्रोस्थेटिक से मेरे लुक को प्रीती शील सिंह ने सजाया हैं। तो संजय सर ने इस लुक की हर बारीकियों पर काम किया हैं। मैं तो यह कहुँगा, की अलाउद्दीन की वजह से मुझे मैं काफी शक्तिशाली और राजसी लगने लगा था।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें