अंधेरी - लायन्स क्लब ऑफ बॉम्बे ओशिवरा क्रेसेंट द्वारा 22 अक्टूबर को अल-इत्याद उर्दू स्कूल, गुलशन नगर, ओशिवरा, जोगेश्वरी पश्चिम के स्कूलों में Vitamin-A और D/worm दवाईयों का वितरण किया गया। 2500 छात्रों को मुफ्त में दवाईयां बांटी गई। लायन्स क्लब के डॉ. आर. जी.राव का कहना है की टीवी तथा अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तूंओं और बाहर के अन्नपदार्थां के सेवन से बच्चों के स्वास्थ पर बुरा असर होता है। इसी लिए इन दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. जेड. एन. कुरेशी, राजेंद्र गोयंका, स्कूल की मुख्याधिपिका और मीना स्वामी तथा शिक्षक भी उपस्थित थे।