मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने मेट्रो-6 के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (DMRC) से निविदा मंगाई है। यह काम जल्द ही शुरू हो जायेगा। इसके निर्माण के बाद मुंबईकरों की सेवा में एक और मेट्रो का नाम जुड़ जायेगा। मेट्रो-6 का रुट लोखंडवाला-जोगेश्वरी-कांजुरमार्ग का है।
मुंबई में मेट्रो का फैलता जाल
मुंबई की पहली मेट्रो सेवा जो वर्सोवा-घाटकोपर चलती है उसके पूरा होने के बाद मेट्रो-3 (कुलाबा-बांद्रा-सीप्ज) और मेट्रो-7 (दहिसर-अँधेरी) के साथ साथ मेट्रो-2 (अ) का काम भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है, जबकि मेट्रो-2(ब) और मेट्रो-4 (वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कासारवडवली) का काम भी जल्द शुरू होने वाला है। इसका मतलब है कि मुंबई में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है।
DMRC के पास है जिम्मेदारी
मेट्रो-6 की कुल लंबाई 14.47 किमी होगी और इस पर लगभग 6672 करोड़ रूपये लागत आने की संभावना जताई जा रही है। इसे बनाने की जिम्मेदारी DMRC को सौंपी गयी है। अभी कुछ महीने पहले ही इस योजना को सरकार ने हरी झंडी दिखाई है। इसका काम 2018 में शुरू होगा और इसे पूरा करने का लक्ष्य साल 2022 को तय किया गया है।
पूर्वी और पश्चिमी उपनगर को जेड़ेगी
यह मेट्रो पश्चिम उपनगर को पूर्वी उपनगर से जोड़ेगी इसीलिए इस योजना को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, साथ ही यह भी आशा जताई जा रही है कि इसके शुरू होने से लोकल ट्रेन पर भीड़ का दबाव काम होगा।
मेट्रो-6 के स्टेशन
मेट्रो-6 में कुल 13 स्टेशन होंगे। यह अँधेरी वेस्ट के स्वामी समर्थ नगर से होकर आदर्श नग, मोमीन नगर, जेवीएलआर, श्याम नगर, महाकाली केव्स, सीप्ज विलेज, साकी विहार रोड, राम बाग, पवई तालाब,IIT पवई, कांजुरमार्ग से होते हुए विक्रोली पूर्व द्रुतगती महामार्ग तक जाएगी।