मुंबई - मुंबई में लोकल पर राजनीति कोई नई बात नहीं है। पहले अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशन के बीच बने स्टेशन को राम मंदिर नाम दिया गया तो वही अब एलफिस्टन को प्रभादेवी नाम देने की कोशिस की जा रही है। दादर पूर्व के मोनोरेल स्टेशन को भी पंढरपूर विठ्ठल मंदिर नाम देने की मांग की जा रही है।
मुंबईकरों का कहना है की मान बदलने से अच्छा है की अधिकारी और लोग स्टेशनों को साफ सुथरा रखे।