विलेपार्ले - बांद्रेकरवाडी स्थित प्रसिद्ध G2R2 नृत्य अकेडमी की डांसिंग स्पर्धा बुधवार को विलेपार्ले पूर्व स्थित साठ्ये कॉलेज में संपन्न हुई। इस डांसिग स्पर्धा में रेमो डिसूजा, ए.बी.सी.डी फिल्म में अभिनय कर चुके सुशांत पुजारी, सुबिर मोहिते उपस्थित थे। स्पर्धा में सहभागी हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मानचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।