एकनाथ शिंदे (eknath shinde) सरकार में भले ही अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है ,लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्तर पर राज्य का काम जोरो से चल रहा है। एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस ( Devendra fadanvis) सरकार के शपथ ग्रहण के पहले 24 दिनों में 538 जीआर ( government resolution) जारी किए गए।
महाविकास अघाड़ी सरकार के स्वीकृत कार्यों को भी स्थगिती
इस बीच शिंदे-फडणवीस सरकार ने भी महा विकास अघाड़ी सरकार के कुछ स्वीकृत कार्यों को स्थगित करने का निर्णय लिया था। शिंदे सरकार का कहना है की महाविकास अघाड़ी सरकार अल्पमत में थी इसलिए शिंदे-फडणवीस सरकार ने जीआर को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया।
50 फीसदी तेजी से जारी जीआर
शिंदे-फडणवीस सरकार ने ये जीआर तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार से 50 फीसदी तेजी से जारी किए थे। अधिकांश जीआर जन स्वास्थ्य विभाग, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, स्कूल शिक्षा और खेल विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व और वन विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के हैं।
निकाले गए जीआर ( सबसे ज्यादा विभाग के जीआर)
यह भी पढ़े- दो लोग चला रहे है सरकार, जल्द से जल्द बुलाया जाए अधिवेशन- अजीत पवार