नरिमन पॉइंट – राज्य के दिवंगत गृहमंत्री आर आर पाटील की बेटी स्मिता पाटील को एनसीपी ने महाराष्ट्र प्रदेश युवती पद पर नियुक्त किया है। स्मिता ने कहा है कि पार्टी ने मुझे जो जवाबदारी सौंपी है, उसपर में खरी उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। साथ ही स्मिता ने कहा कि एनसीपी 80 फीसदी समाजिक व 20 फीसदी राजनैतिक मंशा वाली पार्टी है। मैं गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाउंगी व पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुचाउंगी।