आरे में 2,700 से अधिक पेड़ों को काटने के लिए अपनी मंजूरी देने के बाद अब लोगों को विरोध प्रदर्शन और भी बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर शिवसेना ने खुलकर इसका विरोध किया है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अब खुलकर बीएमसी के इस फैसले के खिलाफ दिख रही है। बीएमसी के ट्री अथॉरिटी ने आरे में 2,700 पेड़ो को काटने का फैसले को मंजूरी दे दी। जिसके बाद शिवसेना और कांग्रेस अब धीरे धीरे आक्रामक होते जा रहे है। कांग्रेस ने इस सिलसिले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक एफिडेबिट भी फाइल किया है जिसमें बीएमसी के इस फैसले पर सवाल खड़े किये गए है।
मिलिंद देवड़ा ने भी जताया था विरोध
आरे में पेड़ काटने के लोगों के विरोध को देखते हुए मुंबई कांग्रेस अधय्क्ष मिलिंद देवड़ा ने भी बीएमसी में पार्टी के नेता को इस मामले में कोर्ट में एफिडेविट फाइल करने के लिए कहा था। मौजूदा समय में कांग्रेस के रवि राजा बीएमसी मे पार्टी नेता है। रवि राजा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक एफिडेबिट फाइल की है जिसमें उन्होने बीएमसी के ट्री ऑथिरीटी के इस फैसले पर सवाल उठाया है और बीएमसी कमिश्नर पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
( रवि राजा द्वारा दायर किया गया एफिडेविट)
शिवसेना भी दायर करेगी याचिका
बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष और ट्री अथॉरिटी के सदस्य यशवंत जाधव ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष एक रिट याचिका दायर करेंगे। आपको बता दे की शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी ट्री ऑथिरीटी के इस फैसले पर विरोध जताया है।
यह भी पढ़े- जयराम रमेश भी उतरे आरे के समर्थन में