Advertisement

बहुजन क्रांती मोर्चा ने मचाई हलचल


बहुजन क्रांती मोर्चा ने मचाई हलचल
SHARES

भायखला - भायखला स्थित रानी बाग में शनिवार की सुबह बहुजन क्रांती मोर्चा निकाला गया। यह मोर्चा भायखला से आजाद मैदान तक निकाला गया। इस मोर्चे में अनेक बहुजन समाज के बड़े नेताओं समेत बहुजन जनता और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। वामन मेश्राम, जीवन भालेराव और अनेक बहुजन समाज के नेताओं ने मिलकर इस मोर्चे का आयोजन किया। 
 

            मोर्चे की प्रमुख मांगे-

  • अॅट्रॉसिटी कायदा सक्त करें और कानून के तहत फर्जी मामले दर्ज कराने वालों पर मामला दर्ज हो। 
  • महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर कानून लाया जाए। 
  • डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक का इंदू मिल में भूमि पूजन हो गया, पर स्मारक के काम की शुरुआत अभी तक नहीं हुई, उसे शुरु किया जाए। बहुजन जनता की भावनाओं पर टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई हो।  
  •  ओबीसी समेत अन्य जाति की जनगणना कर आरक्षण दिया जाए।
  •  मुस्लिम समाज के लोगों पर सच्चर समिति की शिफारश लागू कर उन्हें आरक्षण दिया जाए। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें