Advertisement

'तो शिव सेना मुस्लिमों के लिए भी सभा का आयोजन करेगी'

शिवसेना की तरफ से आयोजक हेमराज शाह (hemraj shah) को गुजराती मतदाताओं को सेना में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस आयोजन के लिए गुजराती और मराठी भाषा में निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं।

'तो शिव सेना मुस्लिमों के लिए भी सभा का आयोजन करेगी'
SHARES

BMC चुनाव को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियां धीरे धीरे अपनी चाल चलना शुरू कर दिया है। शिवसेना (shiv sena) द्वारा गुजराती मतदाताओं (gujrati voters) लुभाने के लिए एक सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके बाद BJP ने तत्काल इस पर तंज कस दिया। इसकी आलोचना करते हुए, भाजपा नेता रावसाहेब दानवे (ravsaheb danve) ने कहा है कि शिवसेना भविष्य में मुसलमानों की भी सभा आयोजित कर सकते हैं। बता दें कि गुजराती वोटर्स परम्परागत रूप से BJP को वोट देते हैं, लेकिन अब इसमें जब शिव सेना ने सेंध लगानी शुरू कर दी है तो BJP बौखला गई है।

राव साहब दानवे ने कहा कि, परप्रांतियों को लेकर शिवसेना की भूमिका कई बार सामने आ चुकी है। शिवसेना सुविधा के अनुसार अपनी भूमिका बदलती रहती है। अगर जरूरत पड़ी तो शिवसेना भविष्य में मुस्लिम समुदाय के लिए भी सभा का आयोजन करवा सकती है, क्योंकि सत्ता के लिए उन्होंने पहले ही गठबंधन का धर्म तोड़ दिया है और गैर विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है।

दानवे ने कहा, शिवसेना जल्द ही गुजराती भाइयों की एक सभा का आयोजन करेगी। जिसका टैगलाइन होगा, 'मुंबई मा जलेबी ना फाफड़ा, उद्धव ठाकरे आपड़ा।'

शिवसेना की तरफ से आयोजक हेमराज शाह (hemraj shah) को गुजराती मतदाताओं को सेना में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस आयोजन के लिए गुजराती और मराठी भाषा में निमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। यह सभा 10 तारीख को जोगेश्वरी में होगी। कहा जा रहा है कि, इस मौके पर लगभग 100 गुजराती शिवसेना में शामिल होंगे। इसलिए, यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पारंपरिक भाजपा के वोटर्स को लुभाने में शिवसेना कितना सफल हो सकती है।

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले शिवसेना के दक्षिण मुंबई मंडल प्रमुख पांडुरंग सकपाल ने भगवद गीता पाठ प्रतियोगिता की तर्ज पर मुस्लिम समुदाय के बच्चों के लिए अजान प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसके बाद से बीजेपी ने शिवसेना को घेर लिया था। यही नहीं पांडुरंग सकपाल ने कहा था कि अज़ान का विरोध करना गलत है। अज़ान महाआरती की तरफ ही महत्वपूर्ण है और प्रेम और शांति का प्रतीक है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें