देश में सबसे ज्यादा सालाना कमाई करने वाले देश भर के विधायकों में मुंबई के बीजेपी विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा दूसरे नंबर पर हैं। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म अर्थात एडीआर ने अपने सर्वे में यह दावा किया है। बीजेपी विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा की सालाना कमाई 34 करोड़ 66 लाख 82 हजार 610 रुपये हैं। पहले नंबर पर कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एन नागाराजू हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 अरब 57 करोड़ 04 लाख 29 हजार 210 रुपये है।
3 हजार 145 विधायकों की सालाना कमाई के आंकड़े
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में देश भर के कुल 3 हजार 145 विधायकों की सालाना कमाई के आंकड़ों को पेश किया। इस लिस्ट के टॉप-20 विधायकों में महाराष्ट्र के चार विधायकों के नाम शामिल हैं। दूसरे नंबर पर मंगलप्रभात लोढ़ा, छठवें नंबर पर सोलापुर के बीजेपी विधायक दिलीप सोपल हैं। उनकी सालाना आमदनी 9 करोड़ 85 लाख रुपये है। उन्होंने अपनी आय का जरिया वकालत और कृषि व्यवसाय बताया है।
टॉप-20 में आखिरी नंबर पर यानी 20वें नंबर पर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण हैं। उनकी सालाना आमदनी 4 करोड़ 56 लाख रुपये बताई गई है। इस लिस्ट में आखिरी नंबर यानी 20वें नंबर पर राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नाम है।एडीआर में सबसे कम आय वाले टॉप-20 विधायकों की भी अलग से एक लिस्ट बनाई है। इस लिस्ट में आखिरी नंबर यानी 20वें नंबर पर राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नाम है। उनकी सालाना आय 9 लाख 9 हजार 348 रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़े- कर्णाक पुल की योजना की जांच के लिए आईआईटी का चयन