मंगलवार को फायनेन्स बिल 2021 पर सदन में बोलते हुए उत्तर पूर्व मुंबई बीजेपी सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak) ने कई मुद्दे पर अपनी बात लोकसभा मे रखी , आम आदमी से लेकर उद्योगपतियो तक कि छोटी बड़ी समस्या वित्तमंत्री निर्मला सितारमण (Nirmala sitaraman) के सामने रखी, इतना ही नही कोविड काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) जी द्वारा किये गए काम को भी याद दिलाया, साथ ही इन्ही कामो को विपक्षियों द्वारा न सराहे जाने पर उनपर पलटवार भी किया, सांसद मनोज कोटक ने सदन में बताया कि कोविड काल मे किस तरह अलग अलग योजनाओ के अंतर्गत सरकारी मदद से लोगो को न सिर्फ राहत मिली बल्कि इस आफ़तकाल में गरीबो को भोजन और वैक्सीन भी मिला।
इतना ही नही दरिद्र नारायण का उदाहरण देते हुए मनोज कोटक ने बताया कि किस तरह प्रधान मंत्री की योजनाओ की वजह से ही गरीबों को खाना मिल पाया , साथ ही विपक्षियों को चेताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की वजह से ही देश कोविड काल मे ना सिर्फ हम इससे लड़े बल्कि प्रधानमंत्री जी की वजह से गरीब देशों में वैक्सीन पहुँचा कर मानवता की सीख भी देंने का काम किया , अपने वक्तव्य में बोलते हुए सासंद मनोज कोटक ने टैक्सेशन और वित्त विधेयक की भी काफी सराहना की, उन्होंने बताया कि सरकार की सूझ बूझ और कुशल निर्णय की वजह से ही भारत कोविड काल मे भी ग्रोथ करने में सक्षम है जबकि दूसरी तरफ विश्व अब भी इसकी मार झेल रहा है ,सांसद मनोज कोटक ने अपने संबोधन में बैंको के खातेदारो के रिफंड में आने वाली समस्याओं को भी वित्त मंत्री के सामने रखा , जिससे लोगो की समस्या दूर हो सके , इतना ही नही कोविड काल में जारी की गई सरकारी योजनाओं को भी सराहा जिनकी बदौलत देश की अर्थव्यवस्था और देश के कारोबारी वापस ट्रैक पर आ पाये है,
सांसद ने बताया कि कोरोना काल मे जिस तरह से लोगों के जन धन खातों में सहायता पहुचाई गई , आज पूरी दुनिया इसकी तारीफ कर रही है।