Advertisement

विधानसभा चुनाव नतीजों में गड़बड़ी- संजय राऊत

बीजेपी ने 132 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है और महागठबंधन को आसानी से बहुमत मिल गया है

विधानसभा चुनाव नतीजों में गड़बड़ी- संजय राऊत
SHARES

शनिवार को जारी हुए चुनाव परिणाम मे बीजेपी ने 132 ,शिवसेना 56 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटो पर बढ़त मिली। वही महाविकास आघाड़ी मे कांग्रेस को18 , उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 21 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली। इस परिणाम के बाद उद्दव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से चुनाव परिणाम पर सवाल खड़ा किया है।  (Chaos in Maharashtra Assembly election 2024 results allegation by Sanjay Raut)

संजय राउत ने कहा की ये फैसला महाराष्ट्र की जनता का फैसला नही है। इसके साथ ही उन्होने इन परिणामो पर भी सवाल खड़े किए। संजय राउत ने कहा की "यह कैसे संभव है कि शरद पवार (एनसीपी) को 10 सीटें भ मिलीं? राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, "जीत, हार तो होती रहती है, लेकिन यह जनता का फैसला नहीं है, इसके पीछे कुछ बड़ा है।" राउत ने यह भी मानने से इनकार कर दिया कि महायुति को लाड़की बहन योजना के कारण फायदा हुआ।

राज्यसभा सांसद ने गौतम अडानी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि वह महाराष्ट्र पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

यह भी पढ़े-  मुंबई लोकल समाचार- 19 में से 10 स्टेशनों का अपग्रेडेशन कार्य लगभग पूरी तरह रुका

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें