Advertisement

चिट्ठी आई है...


SHARES

लोअर परेल - पिछले बीएमसी चुनाव की अपेक्षा ज्यादा लोग वोटिंग करें इस मकशद से बीएमसी और चुनाव आयोग द्वारा विविध जन जागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सोमवार को मुंबई के डिब्बेवालों ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक कैंपेन शुरु की है। " माझे मत माझी ताकद" कैंपेन के माध्यम से मुंबई के डिब्बेवालों ने मुंबईकरों से वोट करने की अपील की है। ये डिब्बेवाले जहां जहां संभव है वहां वहां चिट्ठी भेज रहे हैं और लोगों से मुंबई को बेहतर बनाने के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।
मुंबई डिब्बावाला एसोशिएसन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर का कहना है कि सोमवार को मुंबई के डिब्बेवाला एसोसिएशन की ओर से वोट करने की अपील की गई है। मुंबई के डिब्बावालों ने सामाजिक जिम्मेदारी को अपने कंधों पर उठाया है। डिब्बावालों की ये चिट्ठियां वोटिंग की वृद्धि में जरूर मदद करेंगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें