राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर हो रही खिंचतान के बीच बयान दिया है की महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनेगी और वही मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होने साफ कर दिया की आनेवाले समय में बीजेपी मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता करने को तैयार नहीं दिख रही है।
क्या कहा फड़णवीस ने
देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की "मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना को नहीं दिया गया था कोई आश्वासन, उप मुख्यमंत्री पद को लेकर भी नहीं हुई कोई चर्चा, सहयोगी शिवसेना जिस 50:50 के फॉर्मूले की बात कर रही है वैसा कोई फॉर्मूला नहीं था, मुख्यमंत्री के पद के बंटवारे के लिए कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ था,हमने ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं दिया था"
बीजेपी की तरफ से शिवसेना के 50:50 फॉर्मूले पर लिखित आश्वासन से लगातार इनकार करने पर सोमवार को शिवसेना की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई। पार्टी नेता संजय राउत ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे फाइलें गायब करवा सकते हैं, मंत्रालय में आग लगवा सकते हैं, लेकिन मीडिया में रिकॉर्ड बयान कैसे डिलीट कर पाएंगे? संजय राउत ने इसके साथ ही साफ कर दिया की 50:50 फॉर्मूला को कोई नया नहीं है और हम बस बीजेपी को इसकी याद दिला रहे है।