नाशिक से शुरू हुई हजारो किसानों की रैली अब मुंबई पहूच चुकी है। हालांकि किसानों की ये रैली सोमैय्या मैदान में न रुककर सीधा आजाद मैदान पहूँची। राज्य में सोमवार को दसवीं की परीक्षा है और इसके साथ ही कामकाजी दिन होने के कारण मुंबईकरों को ट्रैफिक से जूड़ी किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए किसानों ने रात में ही आज़ाद मैदान पहूँचने का फैसला किया था।
किसानों की इस रैली को सभी राजनितिक पार्टीयो ने अपना समर्थन दिया है। मराठा आंदोलन से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार किसानों को रात में ही आज़ाद मैदान जाने के लिए कह दिया था।जिससे दसवीं की परीक्षा दे रहे छात्रों का नुकसान न हो।
आज़ाद मैदान पहूँचने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को यानी कि आज मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करेगा।