Advertisement

आर्थिक मामलों से जुड़े अपराधों में हुई वृद्धि, सरकार लाएगी और भी कड़ा कानून


आर्थिक मामलों से जुड़े अपराधों में हुई वृद्धि, सरकार लाएगी और भी कड़ा कानून
SHARES

MLM, चिटफंड या फिर पैसों को दुगुना करने के नाम पर लोगों से निवेश करवाने और फिर पैसा लेकर भाग जाने जैसे अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। जहां 2016 में पूरे राज्य में इस तरह के कुल 7049 मामले सामने आए थे तो वहीं 2017 में इस तरह के अपराध बढ़ कर 7916 हो गए, यानी 12 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह जानकारी गृहराज्यमंत्री रणजीत पाटील ने दी वे विधान परिषद में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। 


रणजीत पाटील ने आगे कहा कि चैन सिस्टम के तहत मार्केटिंग कर लोगों के पैसों को दुगुना करने का लालच दिखने वाली कंपनी QVIP क्लब की देश भर में 575 शाखाओं को बंद कराया गया साथ ही 55 खातों में से अब तक 144 करोड़ रूपये बरामद किये गए। रणजीत, विधायक प्रकाश गजभिये द्वारा पूछे गए उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था कि सरकार ने QVIP क्लब द्वार किये गए फ्रॉड के मद्देनजर क्या कदम उठाये हैं।


गृह राज्यमंत्री ने जवाब देते हुए आगे कहा कि QVIP क्लब के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े के खिलाफ अब तक 31 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है।और मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है और वर्तमान में, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कार्यवाही पर रोक लगा दी है।


जानकारी देते हुए पाटिल ने आगे कहा कि आगे से इस तरह के और मामले सामने न आएं इसलिए सरकार इस संदर्भ में कड़े कानून बनाकर और भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें