जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' जैसे पोस्टर दिखने के बाद सियासी हलचल तेज होती जा रही है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया का दावा है कि जब 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर दिखाया जा रहा था तभी एनसीपी नेता और उद्धव ठाकरे के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड वहां मौजूद थे। इस 'फ्री कश्मीर' को शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है।
यही नहीं जितेंद्र आव्हाड इस बाबत कोलाबा पुलिस स्टेशन में FIR लॉज कराई है। FIR में कहा गया है कि, जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में 'कश्मीर को चाहिए आज़ादी' जैसे अवैध और देशविरोधी नारे लगे। पुलिस के अनुमति के बावजूद भी वहां विरोध प्रदर्शन किया गया। इसीलिए जितेंद्र आव्हाड पर कार्रवाई करनी चाहिए।
I lodge complaint with Colaba Police Station against Minister Jitendra Awhad of Thackeray Sarkar, for leading illegal, anti national "Kashmir ko Chahiye Azadi" demonstrations. Police said no permission was given for the demonstration I demand Action against Minister @BJP4India
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 7, 2020
बता दें जेएनयू में रविवार को हुए बवाल पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सोमवार शाम मुंबई के गेट ऑफ इंडिया में लहराए गए एक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया। पोस्टर पर फ्री कश्मीर का नारा लिखा गया था।
पढ़ें: 'फ्री कश्मीर' को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन- किरीट सोमैया