Advertisement

खाद्य मंत्री गिरीश बापट के बंगले में लगी आग

सोमवार की रात लगी आग पर पाया गया काबू

खाद्य मंत्री गिरीश बापट के बंगले में लगी आग
SHARES

महाराष्ट्र के खाद्य मंत्री गिरीश बापट के मालाबार हिल्स स्थित आधिकारिक आवास पर सोमवार देर रात आग लग गई। हालांकी इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ। आपको बता दे की गिरीश बापट का ये बंगला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले 'वर्षा' के ठीक बगल में है।


जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन के बंगले के पास ही गिरिश बापट का बंगला है। जैसे ही उन्होने देखा की सर्वेेट क्वाटर में आग लगी , उन्होने तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। आग रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर बंगले के स्टाफ क्वार्टर्स में लगी थी। सौभाग्य से आग फैली नहीं और बिजली के तारों, घर में बिजली के सामानों तक ही सीमित रही।

दमकल कर्मचारियों ने 15 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया। बापट के बंगले के सामने ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और महादेव जानकर के बंगले भी है। आग की जानकारी मिलते ही गिरीश बापट तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ेपूर्व राज्य राजस्व मंत्री के नाम पर जमीन घोटाला

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें