Advertisement

उद्धव बीजेपी पर ऐसे बरसे की बहुत बरसे


उद्धव बीजेपी पर ऐसे बरसे की बहुत बरसे
SHARES

बांद्रा - बीकेसी स्थित एमएमआरडीए मैदान में आज शिवसेना ने जाहिर सभा का आयोजन किया था। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि तुम चाहे कुछ भी कर लो पर हमारी शिवसेना तुम्मारी छाती पर भगवा झंडी गाड़ेगी। तुम्हारा पीएम, तुम्हारा सीएम, क्या तुम्हारा महापौर भी हो? फिर हम क्या तुम्हारे कपड़े धुलने के लिए बैठे हैं ? पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि चुनाव के बाद शिवसेना नजर नहीं आएगी। पर अब तो पृथ्वीराज चव्हाण ही दिखाई नहीं दे रहे। देवेंद्र फडणवीस ने हमें हमारी औकात बताई है, अब 23 फरवरी को उन्हें उनकी औकात नजर आ जाएगी।
 

उद्धव ठाकरे ने और क्या क्या कहा -

  • एक बार विजय ठान ली तो विजय ही होगी।
  • पुणे में मुख्यमंत्री की पारदर्शक सभा हुई, क्योंकि कोई आया ही नहीं।
  • पुणे में वैंक्या नायडू ने कहा कि मुळा मुठा नदी का नाम बदले, मुळा नहीं तो क्यागाजर रखें।
  • बदलाना है तो औरंगाबाद का नाम बदलो।
  • हमारा लेना बैंक नहीं है, जो भी है सामने है। हमारा नो एक्सिस बैंक
  • घतना फेल मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को पहली बार मिला।
  • सीसीटीवी लगाने से मुंबई सुरक्षित होगी यह बीजेपी का दावा गलत।
  • भिवंडी में क्या हुए, वारदात सीसीटीवी में कैद है, क्या आरोपी पकड़ा गया? (मनोज म्हात्रे का खून)

 पूरी स्पीच सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें...https://www.facebook.com/Shivsena/videos/10154054444982030/ 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें