मलबार हिल - दक्षता जनजागृती सप्ताह के उपलक्ष्य में सोमवार को राज्यपाल विद्यासागर राव ने राजभवन में कर्मचारी, अधिकारी और राजभवन में तैनात पुलिस कर्मचारियों को भ्रष्टाचार खत्म करने कि प्रतिज्ञा दिलाई। जिवन के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म करने और काम में पारदर्शिता लाने कि प्रतिज्ञा कर्माचारियों ने ली । राज्यपाल ने भारतीय लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई के 141वी जयंती और इंदिरा गांधी कि 32वीं पुण्यतिथी पर दोनों के प्रतिमाओं को हार चढ़ाया।