मंत्रालय के बाहर बुधवार को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब तैनात सुरक्षाकर्मी लोगों की तलाशी के दौरान मिलने वाला पान मसाला और गुटखा सभी जमा करवाने लगे और देखते ही देखते गुटखा और पान मसालों का भंडार लग गया।
स्थिति अजीब इस तरह से हुई कि पूरे राज्य भर में पान मसाला और गुटखा जैसे सभी तंबाखू वाले पदार्थ पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन मंत्रालय जैसी जगहों पर लोग धडल्ले से ले कर आ जा रहे हैं। यही नहीं मंत्रालय के बाहर भी खुलेआम इस तरह के पदार्थ बिकते नजर आते हैं।
मुंबई लाइव सबसे पहले यह खबर दिखाई थी कि मंत्रालय के बाहर खुलेआम अवैध रूप से पान मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध होने के बाद भी बिक रहे हैं। यही नहीं इनका सेवन मंत्रालय में काम करने वाले कई अधिकारी और कर्मचारी भी करते हैं।
जमा पान मसाला और गुटखा के बाबत जब सुरक्षाकर्मी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जितने भी पान मसाला और गुटखा मिले हैं उन्हें कचरे के डिब्बे में फेंक दिया जाएगा।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)