घाटकोपर - वॉर्ड क्रमांक १३१ में भारतीय मानवतावादी पार्टी की ओर से 9 अक्टुबर को एक जनजागृति रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में लोगों को होनेवाली मूलभुत समस्याएं जैसे मनपा स्कूलों की हालत, अस्पतालों की स्थिति, साफ सफाई के लिए आवाज उठाई जाएगी। रविवार सुबह 11 बजे नित्यानंद हॉटेल से इस रैली की शुरुआत की जाएगी। भारतीय मानवतावादी पार्टी के अध्यक्ष आनंदा होवाल और महासचिव नागेश शिर्के के नेतृत्व में यह रैली की जाएगी।