मुंबई - मुंबई में कुछ ही दिनों में बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पूरे दमखम से चुनावों में उतरी है। पार्टी चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी सक्रिय राजनीति में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने भी पार्टी का प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन इन सबके बीच अमित के अंदर का कलाकार भी लोगों के सामने आया।
राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे इन दिनों फेसबुक पर कुछ ज्यादा ही सक्रिय है। युवाओं से जुड़ने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते। फेसबुक पर लोगों से सीधा संवाद साधने के बाद, अमित ने अब अपने पिता राज ठाकरे की एक स्केच पेंटिंग भी फेसबुक पर अपलोड की है। जिसे युवा काफी पसंद कर रहे है। इस पोस्ट में अमित ने कहा की " मैं उनका चित्र लोगों के साथ बांट रहा हूँ , जिनसे मैने सबकुछ सीखा"।