Advertisement

शिवसेना ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

लिस्ट में सुभाष देसाई , संजय राउत , विनोद घोसालकर सहीत कई और नेताओ के नाम

शिवसेना ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट
SHARES

शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारको की एक लिस्ट जाहीर की है।  लिस्ट में  सुभाष देसाई , संजय राउत , विनोद घोसालकर सहीत कई और नेताओं के नाम है। ये सारे नेता पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट दिलाने के लिए अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पार्टी उम्मीदवार का प्रचार करेंगे।   


पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का नाम नहीं

शिवसेना के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी उर्फ 'सर' को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है। 20 स्टार प्रचारकों की सूची में पशुपालन राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर को भी स्थान नहीं दिया है। पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार का सबसे ज्यादा भार पार्टी प्रमुख उद्धव और युवा नेता आदित्य ठाकरे पर होगा।

शिवसेना के स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री अनंत गीते, प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, स्वास्थ्य मंत्री एकनाथ शिंदे, जलसंसाधन राज्य मंत्री विजय शिवतारे, सहकारिता राज्य मंत्री गुलाबराव पाटील ,शिवसेना सांसद संजय राऊत, सांसद चंद्रकांत खैरे, सांसद आनंदराव अडसूल, विधायक नीलम गोर्हे, पूर्व विधायक और म्हाडा के सभापती विनोद  घोसालकर, पार्टी नेता आदेश बांदेकर और नितीन बानगुडे पाटील का नाम  हैं। 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें