मुंबई - आखिरकार बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना-बीजेपी की कट्टी हो ही गयी। इसके साथ ही शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे से बीजेपी के साथ मनपा, जिला परिषद के चुनाव में भी युती नहीं करने की घोषणा करने के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ता एक दूसरे के विरोधी हो गये हैं। युती न होने की इस घोषणा के बाद पहली बार इन दोनों पार्टी के नेता एक साथ मुंबई लाइव में आकर अपना अपना पक्ष रखा। शिवसेना की नगरसेविका किशोरी पेडणेकर और बीजेपी के प्रवक्ता निरंजन शेट्टी दोनों ने क्या कहा देखिये मुंबई लाइव पर...