राज्य में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो गया है। सभी पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार प्रचार में जुट गए है। माहिम इलाके से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उम्मीदवार संदिप देशपांड ने गुरुवार को अपना नामांकन भरा और चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस मौके पर संदिप देशपांडे का साथ सैकड़ों की संख्या में मनसे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुद्दो पर लड़ेंगे चुनाव
जहां एक ओर संदिप देशपांडे ने चुनावी बिगुल फूंका तो वही दूसरी ओर शिवसेना के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर पर भी जमकर निशाना साधा। संदिप देशपांडे ने कहा की " हम मुद्दो पर चुनाव लड़ेगे, इस विधानसभा इलाके में पिछलें कई सालों से विकास कार्यों को किया ही नहीं गया है , इलाके में पार्किंग की समस्या है , स्कूलों की स्थिती अच्छी नहीं है , सड़को की काफी खराब स्थिती है , पार्किग जोन भी नहीं बनाए गए है , यह चुनाव हम इस विधानसभा के विकास के लिए लड़ रहे है और हमे पूरा भरोसा है की जनता इस बार हमें जरुर जीताएगी"।
माहिम विधानसभा के बारे में
माहिम की कुल आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 1,841,488 है, जिसमे 975,399 पुरुष और 866,089 महिलाएं हैं।पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सदा ने कुल 33.97 फीसदी वोट यानि 46,291 वोट हासिल किए थे। जबकि मनसे के नितिन सरदेसाई के खाते में कुल 40,350 यानि 29.61 वोट आए थे। तीसरे पायदान पर यहां भाजपा के विलास अंबेकर रहे थे। उन्होंने कुल 24.55 फीसदी यानि 33,446 वोट मिले थे।
यह भी पढ़े- Maharashtra Assembly Elections 2019: MNS 5 अक्टूबर से चुनावी प्रचार का करेगी श्रीगणेश