राज्य की महाविकास आघाडी सरकार (MVA) महाराष्ट्र में बीजेपी को एक और तगड़ा झटका दे सकती है। खबरों के मुताबिक एकनाथ खडसे(Eknath khadase) के बाद अब बीजेपी के कद्दावर नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे (Gopinath munde) की बेटी पंकजा मुंडे(Pankaja munde) भी महाराष्ट्र विकास आघाडी में शामिल पार्टियों में से किसी एक पार्टी का दामन थाम सकती है ।कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकजा मुंडे शिवसेना(Shivsena) में प्रवेश कर सकती है हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पंकजा मुंडे के बीजेपी में नाराजगी की खबरें आ रही थी। इसके साथ ही पार्टी की कई बड़ी गतिविधियों में भी पिछले कुछ महीनों से पंकजा मुंडे नदारद रहती थी। एकनाथ खडसे के बाद पंकजा मुंडे शिवसेना का दामन थाम ती है तो यह महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है ।राज्य की महा विकास आघाडी सरकार बीजेपी (BJP)के नेताओं को अपने पाले में करने में जुटी हुई है महा विकास आघाडी में शामिल कांग्रेस (Congress) एनसीपी (NCP) और शिवसेना (SHIVSENA) बीजेपी(BJP) से आने वाले नेताओं को पार्टी में प्रवेश करने की मंजूरी दे रहे हैं।
दरसअल महाराष्ट्र में सत्ता जाने के बाद बीजेपी में अंदुरूनी खींचतान काफी बढ़ गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (DEVENDRA FADANAVIS)के नेतृत्व को लेकर अब कई नेता खुलकर बोल रहे है। बीजेपी में इस अंदुरनी रस्साकस्सी का फायदा कांग्रेस, बीजेपी और शिवसेना तीनों ही पार्टियां उठाना चाहती है।