रोजगार के लिए मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय युवा आ रहे हैं। जिसे लेकर महाराष्ट्र में काफी विवाद भी होता है। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र के बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में कृपाशंकर सिंह ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के स्कूलों में मराठी पढ़ाने का अनुरोध किया है।
(उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा पत्र)
पत्र में उन्होने लिखा है की "मै पिछलें 50 साल से महाराष्ट्र में रह रहा हूं और मैने उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वाचल से भी काफी अच्छे संबंध रखे है,इस 50 साल के समय में मैने देखा है की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा हासिल करने के बाद ज्यादातर छात्र महाराष्ट्र खासकर मुंबई में नौकरी की तलाश के लिए ऐते है ,ऐसे में उन्हे सबसे ज्यादा दिक्कत मराठी भाषा को लेकर होती है ,अगर उन्हे मराठी भाषा का ज्ञान होगा तो उन्हे मुंबई और महाराष्ट्र में नौकरी मिलने मे आसानी होगी, मै निवेदन करता हूं की उत्तर प्रदेश में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों के लिए मराठी एक वैकल्पिक भाषा हो"
योगी सरकार कर रही विचार
बताया जा रहा है की इस संबंध में सुझावों पर योगी आदित्यनाथ विचार कर रही हैं। और इस योजना के वाराणसी में प्रायोगिक आधार पर लागू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े- बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा