गोरेगांव - आरे कॉलोनी के शिवाजीनगर, मयुरनगर, रॉयलपॉम्स की सड़क की हालत बेहद कराब है, जगह जगह गड्ढे हैं। जिसके खिलाफ मनसे ने बीएमसी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। पर बीएमसी द्वारा कोई एक्शन न लिए जाने पर सोमवार को यूनिट नं छह आरे मिल्क कॉलनी के पास मनसे ने आंदोलन किया। मनसे की मांग थी कि इस पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाना चाहिए।
इस आंदोलन का असर काफी तेज हुआ और देखते ही देखते सार्वजनिक निर्माण विशेष परियोजना विभाग आरे के इंजीनियर जि.र.सोनावने ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नारियल फोड़ काम का शुभांरभ किया।