उत्तर मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है की मुंबई के बोरिवली इलाके मे महात्मा गाधी के स्माकर का निर्माण कराया जाए। महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती और देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी सासंद से लोकसभा में सरकार ने सामने महात्मा गांधीजी का स्मारक को बनाने की मांग रखी।
सांसद गोपाल शेट्टी ने लोकसभा में अपनी बात को रखते हुए कहा की " आगे आनेवाली पीढ़ी को महात्मा गांधी के बारे में और भी अधिक जान सके और देश के प्रति युवाओं के लगाव को बढ़ाने के लिए ये संग्राहलय काफी महत्तवपूर्ण साबित हो सकता है, इस संग्राहलय के जरिए आज की युवा पीढ़ी महात्मा गाधी के जिवनी के बारे में कई और महत्तवपूर्ण जानकारियां भी हासिल कर सकते है"।
I have asked Govt. of India to create a Memorial of Mahatma Gandhiji at Kora Kendra, Borivali on occasion of his 150th Jayanti so that all our young generation will inspire with that & know much more about Gandhiji.@Dev_Fadnavis@BJP4Maharashtra@BJPforMumbai@NorthMumbaiBJP pic.twitter.com/7Y7qpPqX2r
— Gopal Shetty (@iGopalShetty) August 1, 2019
मोहनदास करमचंद गाँधी यानी की महात्मा गाँधी का जन्म 2
अक्टूबर
1869
को हुआ था। साल 2019
में सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे है। महात्मा गांधी के 150
वीं जयंती के मौके पर देशभर में अलग अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
यह भी पढ़े- बाल ठाकरे के स्मारक निर्माण को मिली अतिरिक्त जगह