Advertisement

महंगाई के खिलाफ एनसीपी का विरोध प्रदर्शन


महंगाई के खिलाफ एनसीपी का विरोध प्रदर्शन
SHARES

महंगाई के मुद्दे पर शुक्रवार को एनसीपी की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला विंग के कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को सीएसटी स्टेशन के सामने गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
महिलाओं के विंग की अध्यक्षा चित्रा वाघ के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए हैं।

आंदोलन के कारण यातायात प्रभावित
आंदोलन के दौरान, चित्रा वाघ और एनसीपी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया , जिसके कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। हालांकी पुलिस ने समय रहते ही यातायात को सुचारु रुप से शुरु करवा दिया।

केंद्र सरकार ने हाल ही में एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की है। चित्रआ वाघ ने इस मौके पर ऐलान किया की अगर महंगाई को सरकार ने नहीं रोका तो पूरे माहाराष्ट्र में वो विरोध प्रदर्शन करेंगी। साथ ही उन्होने कहा की सरकार ने आम आदमी के लिए किसी भी तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया है सिर्फ बड़े बिजनसमैन को खुश रखने का निर्णय इस सरकार ने लिया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें