गोवंडी- पिछलें दिनों रफीक नगर में आग पीड़ितो को मदद करने के लिए जमात इस्लामी हिन्द ने कदम बढ़ाया है। इस आग में जले सभी घरो के पीडितो को पांच पांच हजार रुपए दिए गए। रफीक नगर में आग लगने की घटना को 15 दिनों से ज्यादा का समय गुजर गया है, और अभी तक स्थानिक विधायक अबु असीम आज़मी पीडितों का हाल चाल तक नहीं जाना है। स्थानिय रहिवासी आबिद कुरैशी ने बताया के आज गरीब लोग परेशान है , लेकिन विधायक साहब के पास इतना समय नहीं के वह यहाँ आ सके