Advertisement

विपक्ष का पोस्टर वार, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे 'ठग ऑफ़ महाराष्ट्र'

इस पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस अौर उद्धव ठाकरे को हाथ में तलवार लिए और ठग की पोशाक पहने दिखाया गया है। पोस्टर में आमिर खान की भूमिका में फडणवीस को तो अमिताभ की भूमिका में उद्धव ठाकरे को दर्शाया गया है।

विपक्ष का पोस्टर वार, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे 'ठग ऑफ़ महाराष्ट्र'
SHARES

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वार काफी जोरों पर है। बीजेपी सरकार पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे अकसर कार्टून बना कर निशाना साधते हैं तो अब वहीं विपक्षियों ने भी बीजेपी और शिवसेना को पोस्टर के जरिये ठग ऑफ़ महाराष्ट्र कहा है।

आपको बता दें कि सोमवार 19 नवंबर से शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने वाला है। कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है। इसी के तहत विपक्ष ने एक पोस्टर के जरिये मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। 

इस पोस्‍टर में देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे को ठग्स ऑफ महाराष्ट्र बताया गया है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में फिल्म ठग्‍स ऑफ हिन्‍दोस्‍तान रिलीज हुई है जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। उसी फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर इन दोनों नेताओं को भी दर्शाया गया है, साथ ही नीचे 'ठग ऑफ़ महाराष्ट्र ठगी के चार साल' लिखा गया है. विपक्ष ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में भी ये पोस्‍टर लगाए हैं।

यही नहीं इस पोस्टर में देवेंद्र फडणवीस अौर उद्धव ठाकरे को हाथ में तलवार लिए और ठग की पोशाक पहने दिखाया गया है। पोस्टर में आमिर खान की भूमिका में फडणवीस को तो अमिताभ की भूमिका में उद्धव ठाकरे को दर्शाया गया है।

इसके पहले रविवार को विरोधी पार्टियों के नेताओं की एक बैठक हुई। यह बैठक राधाकृष्ण विखे पाटील के निवास स्थान पर हुई। इस बैठक में कांग्रेस, एनसीपी और सपा के नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के बाद जब विखे पाटील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शरू किया तो वहां भी यही पोस्टर लगा हुआ था।

अब देखना है कि इस पोस्टबाजी का जवाब बीजेपी किस तरह से देती है। क्या बीजेपी अधिवेशन में आक्रामक विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी या फिर रक्षात्मक रवैया अपनाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें